बुलंदशहर : में विधान सभा स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 14/12/2025 को विधानसभा अनूपशहर की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन डी.बी.पी. एस. पीजी कॉलेज अनूपशहर के खेल मैदान पर किया गया। खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. भोला सिंह जी लोकसभा बुलंदशहर एवं सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र काली,जहांगीराबाद चेयरमैन किशनपाल लोधी, मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा, विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक अभय गर्ग,सी. पी. सिंह,ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर चौधरी अतुल कुमार सिंह, दिनेश कुमार, रामपाल सिंह, विकास सूर्यवंशी, अफजल गाजी, नेमपाल सिंह, हमनिधि , योगेश शर्मा, भूपेंद्र लोधी, नरेश तायल, टेक चंद सैनी, गौरव गौड़, चौधरी मनोज कुमार,पराग गर्ग, बिंदु सैफी आदि अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे । खेल कूद प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, कुश्ती,फुटबॉल बालक/बालिका वर्ग में , खो खो बालिका वर्ग में, कबड्डी बालक वर्ग में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिताएं का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी राजकमल, शुभम राणा, अंकित भाटी, व्यायाम प्रशिक्षक दीपक कुमार द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता मंडलीय उपनिदेशक “माई भारत” आकर्ष दीक्षित,माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के पीटीआई की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी निम्नलिखित हैं:-
विधानसभा स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन
