औरंगाबाद : बुलंदशहर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार को स्नेहा गार्डन बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक लखावटी की छः और ब्लाक अगौता की बारह बालिकाओं के विवाह संपन्न हुए। अधिकारियों ने नव विवाहित वर वधू को सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।स्नेहा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक लखावटी के ग्राम अडौली की पूजा और गुंजन, जनौरा की प्रभा ,चरौरा मुस्तफाबाद की हिमांशी, जिताका की नीशु तथा शेखपुर गढ़वा की रश्मि का विवाह संपन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, ए डी ओ समाज कल्याण गौरव कुमार,ग्राम पंचायत सचिव राजवीर सिंह सुमित प्रताप सिंह अंकित सैनी जयंत चौधरी अतुल कुमार गौरव सैनी आदि ने अपनी शुभकामनाएं दीं।ब्लाक अगौता की नेहा, मोनिका, गीता, पूजा रानी,निशा,सरिता, कुमकुम,प्रीति ,छमा,सपना, पूनम तथा नीतू रानी के विवाह संपन्न हुए। खंड विकास अधिकारी राजीव गौतम जूनियर इंजीनियर विशंभर शर्मा, सहायक खंड विकास अधिकारी समाज कल्याण हिमांशु गुप्ता, सचिव अरविंद यादव रोहित ढाका रुपेंद्र सिसोदिया तेज प्रताप सिंह एवं रेखा आदि ने नव विवाहित वर वधू को सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
ब्लाक लखावटी की छः और ब्लाक अगौता की बारह बालिकाओं के हुए सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुआ विवाह संपन्न
