औरंगाबाद : बुलंदशहर प्रदेश के पूर्व पीडब्ल्यूडी और गन्ना मंत्री समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता चांदपुर बिजनौर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश मंगलवार को देर शाम गांव जौंठ में गूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया के आवास पर पहुंचे। चौधरी अजब सिंह कपासिया के नेतृत्व में गणमान्य लोगों ने स्वामी जी का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार सम्मान किया। स्वामी जी ने अजब सिंह कपासिया के परिजनों से भैंटकर उनका हालचाल जाना। और उन्हें अपना स्नेह आशीर्वाद दिया। स्वामी जी ने बताया कि अजब सिंह कपासिया हमारे बहुत पुराने साथी रहे हैं जो कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के बहुत नजदीकी और विश्वास पात्र रहे हैं।इस अवसर पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सैयद हिमायत अली, जोगेंद्र पोसवाल छात्र नेता हर्ष ठाकुर धर्म पाल कपासिया आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री, चांदपुर बिजनौर विधायक स्वामी ओमवेश पहुंचे गांव जौंठगूर्जर नेता अजब सिंह कपासिया के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत
