जहांगीराबाद : नगर के बुलन्दशहर बस स्टैंड के निकट स्थित बाबा बेफ्रिक़ शाह की दरगाह पर लगने वाले 69वां सालाना उर्स मेले का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने फीता काटकर किया। उर्स मेला प्रबंधन कमेटी ने मुख्यातिथि पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने उर्स मेले को भाईचारे का प्रतीक बताया। बीते दिन सोमवार की रात्रि से बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह पर उर्स मेले के उद्घाटन के मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीं सूफी सक्लेन हसन ने मुख्यातिथि पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी दरगाह पर ही दस्तारबंदी कर स्वागत किया। लगभग 18 – 20 दिन चलने वाले इस उर्स मेले में एक से बढ़कर एक कव्वाली व मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक चौबंद देखने को मिली। मुख्यातिथि किशनपाल सिंह लोधी ने कहा कि बाबा बेफिक्र शाह की दरगाह पर लगने वाला यह उर्स मेला गंगा-जमुनी तहज़ीब व आपसी भाईचारे की मिसाल है। यह मेला आस पास के क्षेत्र में भी काफी प्रसिद्ध है जिसके कारण रोज हजारों की तादाद में आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोग इस मेले में शामिल होने आते हैं। इस मौके पर डॉ गुलाम रब्बानी, सईद अहमद, संतोष लोधी, संजय लोधी, सुल्तान अंसारी, हरीश सिसौदिया, डॉ माजिद खान, युसुफ़ अंसारी, सूफी यामीन हिब्बू भैया, शेख नसीर आदि मौजूद रहे।
बाबा बेफिक्र शाह पर सालाना उर्स मेले का पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
