बुलंदशहर : में अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं जनपद आयुर्वेद सम्मेलन बुलंदशहर के तत्वाधान में तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग , राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं आयुर्वेदिक, यूनानी एवं तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश से संबद्ध पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए 17 नवंबर को बुलंदशहर में खुर्जा रोड स्थित होटल हाई गार्डन में एक दिवसीय राष्ट्रीय सतत् चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम (सी. एम. ई. )का आयोजन किया जाएगा । इसके बारे में जानकारी देने के लिए खुर्जा रोड स्थित होटल आचमन रेस्टोरेंट में 12/11/2025 को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिला आयुष समिति के सदस्य ,अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं क्षारसूत्र तथा पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कुमार कौशिक ने कार्यक्रम के बारे में बताया की आयुर्वेद चिकित्सकों को अपना पंजीकरण नवीनीकरण करने हेतु भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के पंजीयन विभाग ने क्रेडिट पॉइंट लेने की एक नई व्यवस्था आरंभ की है जिसके बिना चिकित्सकों को पंजीकरण नवीनीकरण कराना संभव नही होगा । इसके लिए प्रत्येक चिकित्सक को प्रति 5 वर्ष 50 क्रेडिट पॉइंट लेने आवश्यक होंगे । 17 नवंबर को होने वाली सी. एम. ई. में भाग लेने वाले प्रत्येक चिकित्सक को 10 क्रेडिट पॉइंट मिल जाएंगे । इस व्यवस्था को जिसको लगभग हर राज्य में शुरू किया जा चुका है। ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहली राष्ट्रीय क्रेडिट पांइट सी.एम.ई.है । एवं जो कॉलेज फैकेल्टी उसमें हिस्सा लेंगे उनके सर्टिफिकेट क्यूसीआई पर भी अपलोड हो जाएंगे । एवं आज के समय में जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति का नया आयाम है पंचकर्म चिकित्सा ,उनकी नवीनतम तकनीकों से उपस्थित चिकित्सकों को अत्यधिक लाभ मिलेगा जिससे कि वह जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा पाएंगे ।सी एम ई में उपस्थित चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिर्डी से डॉक्टर रामदास अव्हाड, चित्रकूट से डॉक्टर मदनगोपाल वाजपेयी, मुम्बई से डॉक्टर सतीश, पुणे से डॉक्टर हृषिकेश रांगणेकर, जालोर से डॉक्टर श्रीराम, बागपत से डॉक्टर विनय चौधरी एवं मेरठ से आँर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर संजय जैन भाग लेंगे।बैठक में यह भी बताया गया की जो रोगी स्लिप डिस्क के ,एवीएन के ,जोड़ दर्द के ,कमर दर्द के ,सायटिका के रहेंगे उनको तत्काल लाभ पहुंचाने के लिए अग्निकर्म चिकित्सा भी की जायेगी एवं इसका लाइव डेमोंसट्रेशन किया जाएगा ।जिसमें ऐसे रोगियों की निशुल्क चिकित्सा की जाएगी ।चिकित्सा कराने के इच्छुक रोगी 17 नवम्बर को शाम 3:00 बजे होटल हाई गार्डन में पहुंच सकते हैं ।जिसके लिए उनको यमुनापुरम स्थित समता आयुर्वेदिक सेंटर पर 15 नवंबर तक निःशुल्क पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।प्रेस वार्ता में जनपद आयुर्वेद सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष डॉ अजय खन्ना ,एवं डॉक्टर अन्तरिक्ष आदि उपस्थित रहे ।
17 नवम्बर को 10 राज्यों के आयुर्वेद चिकित्सक होंगे राष्ट्रीय सतत् चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल
