बुलंदशहर : में आज अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छबीला में पूर्व विधायक मुकेश पंडित ने पहुंचकर क्षेत्रवासियों से भेंट कीऔर आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर चर्चा की।ग्रामीणों ने समाजवादी नीतियों में अपना विश्वास जताया और क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं किसान हितों पर सार्थक संवाद हुआ।हमारा लक्ष्य — जनता की भागीदारी से विकास की नई दिशा देना
जनसंपर्क एवं संवाद — मिशन 2027
