बुलंदशहर : में आज दिनांक 31-10-2025 को ककोड नगर में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केशव माधव इंटर कॉलिज व इण्टरमीडिएट कॉलिज ककोड़ में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी मौजूद रहे।विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने कहा कि “सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने का काम किया था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश उनके योगदान को याद कर रहा है और एकता दिवस के रूप में मना रहा है।यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में एकता और भाईचारे का वातावरण बनाना चाहिए।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
