बुलंदशहर : में वार्ड नंबर 2 में शांति निकेतन मोहल्ले में नीलकंठ द्वार से विनोद के मकान तक सीसी सड़क का उद्घाटन आज नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल व वार्ड सभासद सुखदेव शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करके किया। 34 लाख 7 हजार रुपए की है लागत इस सड़क में, केशव एसोसिएट द्वारा बनाई जाएगी। इस अवसर पर बी आर इशारा विक्रम सिंह वीर सिंह डॉक्टर सतीश शर्मा सोनू गुर्जर सुरेंद्र सिंह रतनलाल आयुष गुप्ता धर्म सिंह राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
सीसी सड़क का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन दीप्ति मित्तल
