बुलंदशहर : जनपद में जरूरतमंदों लोगो को एंबुलेंस से बेहतरीन सेवा देने वाले दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत राय ने जनपद के 28 एंबुलेंस कर्मियों को उपहार सहित पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बुलंदशहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शनिवार को एंबुलेंस कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित एम्बुलेंस कर्मी सम्मान समारोह का शुभारंभ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत राय, सीएमएस डा. अजय पटेल, मोहम्मद इकरार खान, 108 मैनेजर सर्वोत्तम यादव ने संयुक्त रूप से 28 एम्बुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया। जहां एंबुलेंस कर्मियों को मिठाई के साथ पुरस्कार देकर सम्मान है। उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत राय ने कहा जनपद में संचालित एंबुलेंस में माध्यम से बेहतर सेवा देने वाले 28 एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह में उन एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने एंबुलेंस की साफ सफाई से लेकर मरीज को समय से अस्पताल भर्ती के साथ-साथ एम्बुलेंस में मरीजों को उपचार दिया गया है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर निशांत कुमार, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, एंबुलेंस कर्मी, धर्वेंद्र कुमार, जुगेंद्र कुमार, रीना कुमारी, देवेश कुमार, राजकुमार, संजय, धारा सिंह, ज्ञान सिंह शैलेश, योगेंद्र कुमार , राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
108 और 102 एम्बुलेंस के स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया सम्मानित – मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाले एम्बुलेंस कर्मियों को मिला पुरस्कार
