बुलंदशहर : केरल में आईटी इंजीनियर और आरएसएस कार्यकर्ता आनन्दु अजी द्वारा आरएसएस के शिविरों में यौन शोषण के आरोप लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ बुलंदशहर युवा कांग्रेस ने डी.ए.वी. कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक एक जोरदार विरोध मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आरएसएस की दोहरी नीति और संगठन के अंदर बढ़ रहे शोषण के मामलों की निंदा करते हुए आनन्दु अजी को न्याय दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने शासन से मांग की कि इस पूरे मामले की विशेष जांच टीम (SIT) से जांच कराई जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। नेतृत्व करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत ने कहा कि यह केवल आनन्दु अजी का मामला नहीं है, बल्कि उन तमाम युवाओं की लड़ाई है जो संगठन के भीतर सच्चाई बोलने की हिम्मत करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के बड़े नेताओं, पीएम और गृहमंत्री की पूरे मामले पर चुप्पी शर्मनाक है।विरोध मार्च में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और “न्याय दो आनन्दु को – बंद करो शोषण का खेल” के नारे लगाए। विरोध मार्च में मुख्य रूप से शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड. जियाउर्रहमान ने कहा कि आरएसएस का असली चेहरा अब देश के सामने आ रहा है। जो संगठन नैतिकता और संस्कार की बातें करता है, वहीं अपने ही कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पीड़ितों की आवाज बनेगी और न्याय की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आरएसएस के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए।पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी और प्रकोष्ठ प्रभारी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी ने कहा कि आईटी इंजीनियर की आत्महत्या और उसके सुसाइड नोट ने देश में संघ मे छुपे ऐसे आपराधिक पर्वती के वियक्तियों के चेहरो को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस कार्यालयों मे हो रहें यौन सोसन के मामलो से प्रत्येक युवा और नागरिक को सावधान रहना चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, शहर अध्यक्ष रवि वर्मा, प्रशांत बाल्मिकी, सुभाष गांधी, किशन चौधरी, कैफ़ी फैसल, मुनीर अकबर, साजिद चौधरी, वीरेंद्र सैनी, जेपी शर्मा, आशु कुरैशी, आरिफ़ कुरैशी,फहीमुद्दीन मेवाती, रहमत अली, कुंवर अशरफ एडवोकेट, मुनिंदर सिंह , उम्मेद सूर्यवंशी, मोहित गौतम एड, सुरेंद्र उपाध्याय, कुंवर आदिल, शहीद नकवी, सारिक सैफी , युसुफ अल्वी, अनवार खान, जे पी शर्मा , माज कुरैशी ,आदि मौजूद रहे।
आरएसएस कार्यकर्ता को न्याय दिलाने के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च
