मेहंदी में सोफिया रंगोली में काजल अव्वल जी सी कालेज नंगलाकरन में हुई मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता

औरंगाबाद : बुलंदशहर जी सी कालेज नंगलाकरन में दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। मेंहदी प्रतियोगिता में सोफिया और रंगोली में काजल ने बाजी मारी।कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज चेयरमैन विजय गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। प्रतियोगिता आत्म विश्वास को बढ़ावा देती है। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया। आकर्षक रंग-बिरंगी रंगोली सभी के आकर्षण का केंद्र बनी। निर्णायक मंडल ने मेंहदी प्रतियोगिता में काजल,मीनाक्षी, और प्रगति को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय घोषित किया। रंगोली में सोफिया हिमानी और काजल ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।निर्णायक मंडल में सीमा गर्ग और प्रदुक्षा ठाकुर शामिल रहीं।मेधावी विद्यार्थियों को प्रबंधक विशाल गर्ग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोनिका रानी, अंजलि, ललित भड़ाना, शीशपाल सागर, धर्मेंद्र कुमार लोकेश कुमार विक्रम सिंह अंसार आलम शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *