बुलंदशहर : में अंसारी रोड दीपावली महोत्सव की तैयारी बैठक लाडली शोरूम अंसारी रोड पर संपन्न हुई, बैठक में अंसारी रोड व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान कोर कमेटी तथा जिला कोर कमेटी के पदाधिकारीयों संयुक्त बैठक कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई जिससे अंसारी रोड पर दीपावली पर्व के कार्यक्रम पर भव्य बनाया जा सके*। *बैठक में अनिल देशभक्त, अनुज अग्रवाल सर्राफ, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, प्रियतम प्रेम,हरीश अग्रवाल,राजेश गुप्ता,नीतीश अग्रवाल,अंसारी रोड मार्केट अध्यक्ष सुयश देशभक्त, नीतीश गोयल दुर्गेश, कोषाध्यक्ष विकास गोयल,अंकुर गर्ग उपस्थित रहे*।
दीपावली महोत्सव को लेकर बैठक की
