बुलन्दशहर : Honest Club बुलन्दशहर संस्कार शाखा के पदाधिकारियों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बुलन्दशहर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एस.के. गोयल को पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया।क्लब के सदस्यों ने डॉ. गोयल को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की तथा उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि डॉ. गोयल का पुनः अध्यक्ष बनना शहर के चिकित्सा जगत के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर अध्यक्ष शिवम गुप्ता, उपाध्यक्ष अधिवक्ता समर्थ गुप्ता, सचिव अंकुश वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी तुषार अग्रवाल, सदस्य रोहित बंसल एवं भाविक गुप्ता उपस्थित रहे।
Honest Club बुलन्दशहर संस्कार शाखा ने डॉ. एस.के. गोयल को IMA अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई
