बुलंदशहर : में आज हमारे विद्यालय में शिक्षकों के लिए Well Being and Holistic Development – Transformation विषय पर एक प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लेखिका एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 अंकिता राज ने किया। डॉ. राज एक बहुआयामी एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व हैं, जिनके पास शिक्षण, अनुसंधान, उद््यमिता और सामाजिक अभियानों में 14 से अधिक वर्षों का अनुभव है। डॉ0 अंकिता राज त्ठम्थ् में प्राध्यापक हैं, 14 पुस्तकों की लेखिका, गीतकार, महिला-केंद्रित उद्यम की संस्थापक तथा यूके संसद द्वारा सम्मानित एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वक्ता हैं। कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से किया गया। उन्होंने डॉ. अंकिता राज का पौधा भेंट कर स्वागत किया, वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह एवं सिटीब्रांच के प्रधानाचार्य ललित मोहन ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सत्र शिक्षकों के मानसिक सशक्तिकरण और भावनात्मक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यशाला के दौरान डॉ. राज ने पैरेंटिंग, मानसिक स्वास्थ्य, सकारात्मक सोच, और भावनात्मक समझ जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को यह संदेश दिया कि एक शिक्षक तभी प्रभावशाली बन सकता है जब वह अपने विद्यार्थियों से उसी स्नेह और धैर्य से पेश आए जैसे अपने बच्चों से होता है। सत्र के दौरान डॉ. राज ने कई रोचक गतिविधियाँ भी करवाईं, जिनसे शिक्षकों ने आत्म-विश्लेषण, टीम वर्क और संवाद कौशल के महत्त्व को समझा। सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी और जीवनमूल्य आधारित बताया।विद्यालय के चेयरमैन वासिक आज़ाद एवं प्रबंधक शारिक आज़ाद ने डॉ. अंकिता राज का हृदय से आभार व्यक्त किया और शिक्षकों के व्यक्तित्व निर्माण एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर मंे छात्र कल्याण और समग्र विकास को बढ़ावा देना-परिवर्तन पर शिक्षकों हेतु प्रेरक कार्यशाला का आयोजन हुआ
