बुलंदशहर : में आज भाजपा जिला कार्यालय बुलंदशहर पर “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विकास चौहान, सदर विधायक प्रदीप चौधरी ,स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, डिबाई विधायक सी पी सिंह सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने संबोधित किया।जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्र से लेकर मंडल स्तर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं —जिसमें वक्ता कार्यशालाएं, प्रेस कॉन्फ्रेंस, महिला एवं युवा सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, कॉलेज स्तर पर संकल्प सभाएं और स्वदेशी मेले शामिल हैं। स्याना विधायक देवेंद्र लोधी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश के हर नागरिक में “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” की भावना का संचार कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और स्वावलंबन की भावना को सशक्त बनाना है।डिबाई विधायक सी पी सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों को अपनाकर “वोकल फॉर लोकल” की भावना को साकार करें और प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहभागी बनें।सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक नहीं, बल्कि आत्मगौरव का अभियान है। जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएगा, तब भारत विश्व में आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा।”सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी सफल होगा जब हर घर में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ेगा। यह अभियान स्थानीय उद्योगों और छोटे व्यापारियों के लिए एक वरदान साबित होगा।”अभियान संयोजक संजय गुर्जर में जानकारी देते हुए बताया जिला स्तर पर विशेष रूप से “स्वदेशी मेला”, “व्यापारी सम्मेलन” और “घर-घर संपर्क अभियान” पर फोकस किया जाएगा, ताकि आमजन तक आत्मनिर्भरता का संदेश पहुँच सके।मुख्य बिंदु:“आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का उद्देश्य समाज को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना।25 सितंबर से 25 दिसंबर तक जिले भर में चलेगा अभियान।“हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” नारे के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प।मंडल एवं जिले के स्तर पर महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन, स्वदेशी मेला और व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान सदर विधायक प्रदीप चौधरी स्याना विधायक देवेंद्र लोधी डिबाई विधायक सी पी सिंह सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह उपस्थित अभियान संयोजक जिला महामंत्री संजय गुर्जर ,संतोष बाल्मीकि ,गौरव मित्तल, संजय महेश्वरी ,अभिनव वर्मा आदि उपस्थित रहे।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रेस वार्ता आयोजित
