बुलंदशहर : में आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 चौधरी कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में गांव याकूबपुर तहसील शिकारपुर जनपद बुलंदशहर में ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट की समस्याओं को लेकर एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो ग्राम पंचायत की किसान सरदारी मौजूद रही जिसमें मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं 1 ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट से आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भेजा जाए क्योंकि बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान किया जा रहा है कई ग्राम वासियों को आवारा पशु घायल कर चुके है एवं निजी पशुओं को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं 2 याकूबपुर बैलोट में साधन सहकारी समिति है जिसमें खाद यूरिया का वितरण होता है अकाउंटेंट विनोद कुमार जिन पर सचिव का चार्ज है अपनी मनमानी से समिति पर खाद का वितरण नहीं करते हैं 2.5 किलोमीटर दूर अपने गांव धतूरी में अपने घर पर खाद का वितरण करते हैं किसानों के साथ गाली गलौज करते है ओवर रेट में खाद देते हैं कागजात में पांच बोरी एंट्री कर दो या तीन बोरी खाद देते हैं ग्रामीणों को बार-बार अपने घर से यह कह कर वापस कर देते हैं कि खाद मौजूद नहीं है अपने घर में खाद रखते हैं वह जिला कृषि अधिकारी से किराया नामा दिखा कर हर महीने पैसे लेते हैं इनके पिता सूरज सिंह कमेटी के अध्यक्ष हैं इनके ऊपर सहकारी समिति से पैसा गबन की जांच भी चल रही है समस्त ग्रामवासी परेशान है गांव याकूबपुर साधन सहकारिता समिति पर खाद का वितरण होना चाहिए वह खाद्य समिति में जो भी टूट फूट है वह ठीक हो पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है3 जिला कृषि अधिकारी महोदय अपनी टीम भेजकर गांव में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं नई बीजों की उत्पादन के बारे में किसानों को जानकारी दें जिससे सरकार का प्रचार प्रसार हो सके व किसान नए तरीके से नए बीजों का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें पराली के लिए जो भी सरकार की तरफ से चीजों को उपलब्ध कराई गई है उनको किसानों तक पहुंचाया जाए ताकि पराली जलाने से बचा जा सके जो कीटनाशक दवाइयां बहुत खतरनाक है उन पर रोक लगे क्योंकि गांव में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां लोगों में बड़ी पैमाने पर हो रही है4 जो भी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महोदय मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए जाते हैं तहसील में गुणवत्ता पूर्वक प्रार्थना पत्र धारक को सूचना देकर मौके पर बुलाया जाए फोटोग्राफी की जाए व बयान दर्ज कर नियम अनुसार प्रार्थना पत्र का समाधान हो लेखपाल कानूनगो के द्वारा विपक्षी पार्टियों से साठगांठ कर पैसे लेकर प्रार्थना पत्र धारक को बिना सूचना दिए निस्तारण कर दिया जाता है ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो खतौनी की गड़बड़ियों के लिए गांव में चौपाल लगाई जाए वह समस्याओं का निस्तारण हो 5 ग्राम याकूबपुर में जो 11000 की लाइन है वह जर्जर हालत में है तुरंत लाइन बदली जाए जो खंबे खराब है उनको तुरंत बदली किया जाए जो तार लोगों के घर से मिलकर जा रहे हैं उन पर प्लास्टिक की पाइप लगाई जाए वह इसको पूरी तरीके से बदली करने के लिए शासन को किसी योजना के तहत मंजूरी के लिए भेजा जाए जो गलत बिजली के बिल आ रहे हैं उनको तुरंत ठीक किया जाए कई घटना बिजली के कारण गांव में हो चुकी हैं वह लगातार शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है 6 चकबंदी प्रक्रिया के दौरान जो चक रोड सेक्टर मार्ग नालियां गलत तरीके से कब्जा की गई है उनको तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाए 7 गांव याकूबपुर बैलोट में जिन सड़कों नालियों का निर्माण पूर्व में दिखाया गया है वह पैसा भी निकाल लिया है अभी तक उन पर काम नहीं हो पाया है जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाए कार्य पूर्ण कराया जाए 8 ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट में युवा कल्याण विभाग खेल विभाग से मिनी स्टेडियम पशु अस्पताल गौशाला बनाई जाए सरकार द्वारा खेल के उपकरण उपलब्ध कराये जाए खेल कल्याण विभाग से जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में पैसा मिल रहा है 70 लाख रुपए ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट को जमीन चिन्हित कर दिया जाए 9 श्मशान घाट जो गांव में मौजूद है उन पर आने जाने का रास्ता पीने के पानी व टीन सेट की व्यवस्था जिससे बरसात में परेशानी ना आए बैठने की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी मौसम में अंतिम यात्रा पर परेशानी से बचा जा सकेइस मौके पर सुदेश प्रधान जिला अध्यक्ष व्यापार पोस्ट प्रदीप चौधरी जिला प्रभारी बुलंदशहर राजेंद्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष बुलंदशहर अमित चौधरी युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ डॉक्टर नईम एनसीआर महासचिव रोहित चौधरी युवा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर नरेंद्र राव जितेंद्र चाहर आदि संगठन के लोग मौजूद रहे
ग्राम पंचायत याकूबपुर बैलोट की समस्याओं को लेकर एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया
