बुलंदशहर : शिवसेना जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष शिवसेना सर्वेश राणा द्वारा खुर्जा नगर से रितिक गोस्वामी को नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर मनोनीत किया गया।इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने बालासाहेब ठाकरे जी के सिद्धांतों व विचारों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर प्रमुख रवि राजपूत, आकाश गोस्वामी, अशोक कुमार, विशाल राणा, निशांत ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष सर्वेश राणा ने नवमनोनीत नगर अध्यक्ष रितिक गोस्वामी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास जताया कि रितिक गोस्वामी शिवसेना की नीतियों और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निष्ठा से करेंगे।
रितिक गोस्वामी बने खुर्जा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष
