बुलंदशहर : में श्री महा चंडी जी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम केसाथ निकाली गई शोभा यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां बैंड बाजे एवं मां का स्वरूप देखने को मिला इस मेले को देखने के लिए बुलंदशहर सहित बाहर के लोग भी आते हैं वही मां चंडी का स्वरूप की देखने के लिए पूरी साल इंतजार करते हैं वही मां चंडी जी का हर जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य रूप से स्वागत किया जगह-जगह महा आरती का भी आयोजन किया गया वही श्री महा चंडी अखाड़ा कमेटी मनोज कुमार सिंह ने अपने आवास परिवार सहित भव्य रूप से स्वागतकिया और महा चंडी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अजय वर्मा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल वरिष्ठ प्रभारी तमाम कमेटी के लोग मौजूद रहे
श्री महा चंडी जी की जगह-जगह हुआ भव्यस्वागत
