बुलंदशहर : एमएलसी स्नातक चुनाव के लिए कांग्रेस ने दमदारी से ताल ठोक दी है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक एवं संगठन सृजन अभियान समीक्षा बैठक तथा एमएलसी स्नातक चुनाव कार्यशाला का आयोजन नुमाइश रोड स्थित एक निजी मैरिज होम में किया गया। कार्यशाला में स्नातक एमएलसी के वोट बनवाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही संगठन सृजन अभियान की समीक्षा लेकर बूथ स्तर तक एक महीने में बूथ कमेटियां बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। आगामी एमएलसी स्नातक चुनाव के लिए अधिक से अधिक वोट बनाने और मतदाताओं को जागरूक करने की रूपरेखा तय की गई।बैठक में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रीय सचिव, कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक विवेक बंसल और पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि युवाओं, छात्रों में हताशा का माहौल है, बेरोजगारी देश और प्रदेश में चरम पर है। स्नातक एमएलसी चुनाव युवाओं के मुद्दों का चुनाव है, कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता को स्नातक आहर्ता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति की वोट बनवानी है और सरकार से हिसाब लेना है। उन्होंने कहा कि जिले में संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है, सभी को एकजुट होकर राहुल गांधी जी का संदेश घर घर पहुंचाना है।कॉर्डिनेटर नरेंद्र राठी, एमएलसी चुनाव कॉर्डिनेटर विक्रांत वशिष्ठ और गौरव त्यागी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं के मुद्दों को उठाया है। एमएलसी स्नातक चुनाव प्रदेश के लिए अहम है। युवाओं और शिक्षित वर्ग को भाजपा की धोखेबाजी से बदला लेने के लिए स्नातक चुनाव में सक्रियता से भाग लेना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संगठन ही सर्वोपरि है, संगठन में काम करने वालों को कांग्रेस हमेशा आगे बढ़ाएगी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि जिले में भाजपा की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर गली गली तक लड़ रही है। गांव गांव अब बदलाव की लहर है, लोग अब भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के साथ ही गुंडाराज से त्राहि त्राहि कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को पहुंचाएंगे और प्रत्येक नागरिक के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी और नईम मंसूरी ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन दिया। नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं और संगठन सृजन अभियान को बूथ स्तर तक सफल बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की और संचालन आशु कुरैशी और जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, कॉर्डिनेटर विवेक बंसल, गजराज सिंह, नरेंद्र राठी, विक्रांत वशिष्ठ, गौरव त्यागी, विशाल वशिष्ठ, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, नईम मंसूरी, साजिद गाजी, नरेंद्र चौधरी, मनीष चतुर्वेदी, हिमाचल गुर्जर, शिवकुमार शर्मा लालनेर, डॉ इरफान, मिंटू चौधरी, अनिल शर्मा, ज्ञानेंद्र राघव, सैयद अमान, मुकेश रजक, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, पूर्व शहर अध्यक्ष मुनीर अकबर, विपुल कौशिक, गुरबचन सिंह, सगीर अहमद, राजकुमार बघेल, नरेश वाल्मीकि, विजय जैनवाल, उदित सिंघल, खुशनसीब चौधरी, प्रज्ञा गौड़, आदर्शदेव शर्मा, देशदीपक भारद्वाज, नजमी चौधरी, धर्मेंद्र महावार, नवाब खान, शोएब खान, फिरोज खान, अब्दुल करीम, रिक्की सिरोही, हाजी फाजिल, शाकिब मुकद्दम, इरशाद अंसारी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, आदिल खान, विपिन शर्मा, मनोज तलवार एड, डॉ जाकिर, विकास शर्मा, सुरेंद्र राघव, पुलकित भारद्वाज, अजित सिंह, मोहित एड, सचिन गोदारी, अंकित शर्मा , जीशान अहमद, आदि मौजूद रहे ।
एमएलसी स्नातक चुनाव दमदारी से लड़ेगी कांग्रेस, गांव गांव पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश
