पंजाब : बाढ़ आपदा में चौथी बार सैफी संघर्ष समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी जी के निर्देश अनुसार मेरठ से भेजी गई टीम नानुके गांव जिला अमृतसर में 2 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा सभी तरह के चेकअप व दवाईयां निशुल्क दी गई जिसमें पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मेहरदीन सैफी जी व संगठन मंत्री रिजवान सैफी जी व उनकी पूरी टीम का योगदान रहा टीम के सभी पदाधिकारी ने अलग-अलग गांव में जाकर राहत सामग्री व राशन भी वितरण किया 30/9/2025 शाम 5:00 बजे चिकित्सा कैंप का समापन हुआ जिसमें शामिल रहे मेहरदीन सैफी,रिजवान सैफी,डा० नवाब सैफी, हाजी सरफराज,अनवर सैफी,यूसुफ सैफी,बिल्लू प्रधान,डा० जाने आलम सैफी,महबूब सैफ,अनीस सैफी,अमीरुद्दीन सैफी,इकराम सैफी,मुख्तार सिंह,इंद्रजीत कौर,सुखविंदर सिंह,आदि
सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन सैफी के निर्देशन पर पंजाब भेजी जा रही है लगातार मदद
