बुलंदशहर : आज जिला पंचायत सभागार में बुलंदशहर में जिलापंचायत अध्यक्ष मा० डॉ अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई।जिला पंचायत की उक्त बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी जीके द्वारा किया। भारत सरकार के द्वारा जीएसटी की पुरानी दरों (5 प्रतिशत से लेकर 28 प्रतिशत) को जीएसटी संशोधित दरें अब (0 प्रतिशत से 18 प्रतिशत) तक लागू किए जाने के संबंध में, प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा-सम्मान एवं स्वाबलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (पेज 5.0) एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश @2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान के अंतर्गत चर्चा करते हुए पोर्टल पर सुझाव भी अपलोड किए गए। साथ ही विभागीय ऐजेण्डा में शामिल बिन्दूओं आदि पर भी चर्चा उपरांत प्रस्ताव पास हुए।आज की बैठक में मा० सदस्य श्री शैलेश शर्मा, श्री नाहर सिंह, श्रीमती गीता चरौंरा, श्रीमती रेनू श्रीमती अनुराधा, श्री ओंकार सिंह, श्री अनिल सूर्यवंशी, श्री मांगेराम श्री लटूर सिंह आदि मा० सदस्यगण जिला पंचायत, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।बैठक में उपस्थित समस्त मा० सदस्यगण द्वारा जीएसटी कम होने पर सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।मा० अध्यक्ष जिलापंचायत द्वारा समस्त मा० सदस्यगण जिला पंचायत, समस्त अधिकारीगण/ कर्मचारीगण ज़िला पंचायत एवं पत्रकार बंधुओं का उक्त बैठक में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त करते हुए दिं 01.01.2025 को बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।
जिला पंचायत सभागार में आज मा० जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया जी अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
