औरंगाबाद : बुलंदशहर नवरात्र पर्व का बुधवार को श्रृद्धा भाव से समापन किया गया। महा नवमी पर कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।लगातार दस दिन चले नवरात्र पर्व का समापन नवमी तिथि को किया गया। घरों में पकवान बनाए गए और देवी दुर्गा स्वरूप कन्याओं को सामूहिक रूप से भोजन कराया गया। घर घर पहुंचे कन्या लांगुरों का सनातनियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पूरी सब्जी हलवा खीर आदि खिलाकर उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित कर विदा किया गया। इसी के साथ नवरात्र महोत्सव का समापन हो गया।
कन्या पूजन के साथ नवरात्र महोत्सव का हुआ समापन कन्या लांगुरों को भोजन कराकर उपहार प्रदान कर किया सम्मानित
