आर के पब्लिक स्कूल में मनाया गया विजयदशमी महोत्सवजीत हमेशा अच्छाई की होती है का दिया संदेश

औरंगाबाद : बुलंदशहर आर के पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में दशहरा महोत्सव मनाया गया। स्कूली बच्चों ने रामायण आधारित पोस्टर बनाये। तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि जीत हमेशा सच्चाई की होती है और बुराई का अंत होता है। हमेशा सच बोलना चाहिए कभी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए और अपने बड़ों का आदर करना चाहिए तथा उनकी बात माननी चाहिए।प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने सभी को विजयादशमी पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि भगवान राम की तरह हमें अपने माता-पिता गुरु और बड़ों को आदर देना चाहिए और उनकी बात सुनकर उसपर अमल करना चाहिए।बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने रामायण आधारित पात्रों की रंग बिरंगी तस्वीरें उकेरीं। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और सहयोग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *