औरंगाबाद : बुलंदशहर ग्राम सुरजावली में ग्राम प्रधान गजराज सिंह लोधी के आवास पर सोमवार को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।ग्राम प्रधान ने परिजनों सहित सभी कन्याओं का पूजन कर देवी दुर्गा स्वरूप मान उनके चरण स्पर्श कर देश समाज और गांव की खुशहाली तरक्की की कामना की। सभी को वस्त्र उपहार आदि भैंट कर सम्मानित कर ससम्मान विदा किया गया। अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान ने किया कन्या पूजन देश समाज और गांव की खुशहाली की मनौती मांगी
