मिशन शक्ति टीम ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक अमर सिंह इंटर कालेज लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद : बुलंदशहर अमर सिंह इंटर कालेज में सोमवार को थाना औरंगाबाद की मिशन शक्ति टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। टीम प्रभारी ने छात्राओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं की बाबत जानकारी चाही। छात्राओं ने सब कुछ सही बताया। महिला उप निरीक्षक खुश्बू राजपूत प्रभारी मिशन शक्ति टीम फेस 5 के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूली बच्चों को हैल्पलाइन 1090,1098,1076,1930,181,112 आदि की विस्तृत जानकारी दी और उनके उपयोग की विधि समझाई। खुश्बू राजपूत ने महिला अधिकारों और अन्यायपूर्ण व्यवहार का मुकाबला करने के तमाम उपायों को बताया। उन्होने कहा कि बालिकाओं को गुड टच बैड टच को भली प्रकार समझते हुए अपने साथ होने वाली हर छोटी-बड़ी बात को अपने अभिभावकों से निःसंकोच बताना चाहिए। अपने अधिकारों की रक्षा के लिए नारी शक्ति को आगे आकर पहल करनी होगी क्योंकि अन्याय सहने से ही अन्याय को बढ़ावा मिलता है। उन्होने बालिकाओं से मनोयोग पूर्वक उच्च शिक्षा हासिल करने और आत्मविश्वास से लबरेज होकर अपने सुखद कैरियर विकास पर ध्यान केंद्रित करने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर पाली बेगपुर निवासी कक्षा ग्यारह की छात्रा ऋतु शर्मा पुत्री कपिल शर्मा को प्रधानाचार्य की कुर्सी सौंपी गई। ऋतु शर्मा ने अपना दायित्व बखूबी निभाया और अपनी कल्पना शक्ति का शानदार परिचय दिया। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चंद्र पांडेय ने किया। उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार महिला कांस्टेबल पूजा कांस्टेबल अजीत कुमार व कांस्टेबल धीरज टीम में शामिल रहे।प्रधानाचार्य लखन शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *