बुलंदशहर : में आज लाजपतपुरी व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस .के सक्सेना( मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदेश )ने की चुनावी प्रक्रिया को अमरीश कुमार जिंदल चुनाव सह चुनाव अधिकारी अधिकारी नरेश गोयल एवं सचिन गोयल ने संपन्न कराया प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी एस.के सक्सेना की देखरेख में लाजपतपुरी व्यापार मंडल इकाई का चुनाव हुआlदर्पण अरोड़ा लवली प्रोविजन स्टोर को अध्यक्ष निखिल अरोरा को महामंत्री और संचित बग्गा कोषाध्यक्ष घोषित किया गया अमरीश जिंदल नरेश गोयल एवं सचिन गोयल ने संयुक्त रूप से इन तीन पदों का चुनाव कराकर घोषणा कीi हर्षित अरोड़ा मीडिया प्रभारी घोषित किया गयाl रजत मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुणाल खुल्लर उपाध्यक्ष, वंश अरोड़ा उपाध्यक्ष, प्रशांत मित्तल उपाध्यक्ष घोषित किए गए बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के सक्सेना ने बताया की प्रदेश का महासम्मेलन एवं चुनाव सितंबर माह में बिजनौर जनपद में किया जाएगा जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 36 जिलों के व्यापारी और पदाधिकारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे बैठक में अनुराग अग्रवाल, कपिल गोयल, विजय गुप्ता, सुमित महेश्वरी, अरुण गोयल, विशाल रस्तोगी, अमरीश जिंदल ,आदि व्यापारी उपस्थित रहे एस.के सक्सेना, अमरीश जिंदल, नरेश गोयल, सचिन गोयल ने सभी पदाधिकारी को प्रमाण पत्र दिए और संगठन के विस्तार के लिए कहा। अनुराग अग्रवाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा की इकाई मजबूती से काम करेगी नगर की टीम का गठन सभी 24 मार्केट में शीघ्र किया जाएगा अंत में संरक्षक संदीप भूटानी ने सभी के आगमन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि अध्यक्ष दर्पण अरोड़ा के नेतृत्व में शीघ्र संगठन का विस्तार किया जाएगा और पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी मंडल की नीतियों के अनुरूप कार्य किया जाएगाl
पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने किया लाजपतपुरी व्यापार मंडल का गठन
