बुलंदशहर: एचडीएफसी बैंक के द्वारा सूरज भान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिकारपुर मे ब्लड डोनेट, एवं निशुल्क नेत्र जांच स्वास्थ्य जांच शिविर का भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के बच्चे हमारे देश का भविष्य है और यही आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे इन्हीं छात्र-छात्राओं में से कुछ योगी जी मोदी जी जैसे नेता बनेंगे कुछ बच्चे आई ए एस ,पीसीएस बनेंगे और कुछ बच्चे देश के लिए गोल्ड मेडल लाएंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मोबाइल आज विद्यार्थियों की आवश्यकता तो है परंतु केवल काम के समय ही मोबाइल का इस्तेमाल करें बाकी समय विद्यार्थी मोबाइल से थोड़ा दूरी बनाकर मानसिक तनाव कम करें फिजिकल गतिविधियों पर ध्यान दें क्योंकि शारीरिक खेलकूद से शरीर स्वस्थ बनता है और एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है!

इस जांच शिविर में इंटर कॉलेज के आचार्य ,कर्मचारी तथा सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ उठाया।

इस कार्यक्रम के प्रोग्राम संयोजक सीनियर मैनेजर कुलदीप शर्मा एवं स्टाफ मेंबर नितेश शर्मा यशपाल सिंह विजय सिंह मनोज कुमार आदित्य राघव आकाश राघव पूजा तनेजा अंशु कुमार मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी एवं इंटर कॉलेज के अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा मैनेजर अनिल कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष सुशील कुमार मित्तल प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह प्रधानाचार्य प्रीति सिंह कैलाश चंद दुबे सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Spread the love