औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ख्वाजपुर असरकपुर में गुरुवार की रात्रि में दो अज्ञात बदमाश ताला तोड कर वहां रखे दो गैस सिलेंडर, पांच लीटर तेल छः टोंटी, नेलकटर का डिब्बा तथा तौलिया आदि उड़ा ले गए।

शुक्रवार को स्कूल खोलने पर उक्त चोरी का पता चला। प्रधान अध्यापक राजकुमार शर्मा ने बताया कि चोरों ने पहले आफिस का ताला तोड कर वहां रखीं चाबियां उड़ा कर सेफ आदि खोल कर सामान चुराया और फिर रसोई का सामान उड़ाया।प्रधान अध्यापक तथा ग्राम प्रधान अन्नू देवी ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Spread the love