बुलंदशहर- निर्मला कान्वेंट स्कूल सीनियर विंग में वार्षिकोत्सव “प्रेरणा प्रवाह” दिनांक 18 दिसंबर 2024 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व छात्र तथा 2018 बैच के आई.पी.एस. अभिमन्यु मांगलिक व विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व छात्र ब्लॉगर तथा यूट्यूबर लखन सिंह रावत व नीतू बिष्ट रावत उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका तथा फादर विनीवर्सल डिसूजा सहित प्रमुख लोगों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्रों ने स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभा पलायन की समस्या को नृत्य नाटिका “प्रेरणा प्रवाह” के माध्यम से बड़े ही प्रभावशाली तथा मर्मस्पर्शी ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसमें माता-पिता तथा अपने देश के प्रति अपनी कर्तव्य का बोध कराया गया ।भारतीय संस्कृति तथा भारत के विभिन्न राज्यों की सतरंगी झलक को प्रस्तुत करते हुए बाल कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।

प्रधानाचार्य सिस्टर प्रीतिका ने सत्र 2023 – 24 के मेधावी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि जी ने नए कैंपस में प्रथम वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा अपने छात्र जीवन की सुनहरी यादों को साझा किया।

प्रधानाचार्य सिस्टर प्रीतिका ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Loading

Spread the love