अपना शहर

कलैक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक हुई संपन्न

बुलंदशहर : आज दिनांक 23.5.2023 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वप्रथम गत माह में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। गत माह 20.4.2023 को हुई बैठक में निर्देश दिए गए थे कि जनपद में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं उन्हें दवाएं उपलब्ध कराने हेतु मेगा स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा नई शिक्षा नीति के दृष्टिगत निपुण लक्ष्य के अनुरूप प्रदान की जाए।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिओंम बाजपेयी द्वारा अवगत कराया गया कि सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं चयनित 3-3 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। जिनके माध्यम से सभी परियोजनाओं में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 30-30 के मैच में प्रशिक्षित किया गया है जनपद में चिन्हित 3463 कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच के हेतु 20 मई 2023 को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 1940 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। छूटे हुए बच्चों के लिए माप अप राउंड 27 मई 2023 को चलाया जाएगा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंतरिक विद्युतीकरण एवं बाह्य विद्युतीकरण का कार्य 15 दिन के अंदर प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए।

इसके साथ ही यह निर्देश दिए गए कि एनआरसी क्षमताओं का पूर्ण प्रयोग करते हुए बच्चे एनआरसी में संदर्भित किए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त गांव गोद लिए अधिकारी प्रत्येक माह अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा यह ध्यान रखें कि उनके गोद लिए गए केंद्रों पर शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाएं सच में लाभार्थियों को मिलती रहे। पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग अनिवार्य रूप से सत प्रतिशत कराई जाए इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पीएलआई का भुगतान समय कराया जाए।वर्तमान में बढ़ती गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र को 15 जून तक बंद करने के निर्देश निर्णय समिति द्वारा लिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों का वजन, गृह भ्रमण, वीएचएसएनडी समुदाय आधारित गतिविधियां, पोषाहार वितरण आदि कार्य पूर्व की भांति किए जाते रहेंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सह गोदाम निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी डिबाई एवं दानपुर के कार्यालयों का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराया जाए। बैठक में श्री हरिओम बाजपेई प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ समस्त सीडीपीओ मुख्य सेविका है एवं गांव गोद लिए गए अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *