राष्ट्र चेतना मिशन ने थाना बीबी नगर में लगाया रक्तदान शिविर, एक दर्जन पुलिसकर्मियों सहित 28 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

बीबी नगर : विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जरूरतमंद मरीजों की सहायतार्थ एक दर्जन पुलिसकर्मियों सहित कुल 28 लोगों ने सहर्ष रक्तदान किया।रक्तदान के प्रति जागरूकता और योगदान के उद्देश्य से जिले के थाना बीबी नगर परिसर में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद अहलावत ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। उसके बाद थाने में कार्यरत सभी दरोगा और कई आरक्षियों सहित अन्य कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।पुलिसकर्मियों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के गणमान्य लोगों ने भी रक्तदान कर जीवन रक्षा के इस महान अभियान में योगदान दिया।राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड सेंटर के मैनेजर विशाल त्यागी ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन व आभार व्यक्त किया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख महेन्द्र सिंह, एसएसआई विनोद अहलावत, एसआई शुभम गंगवाल, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई विशाल मलिक, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, रोहित सागर, शुभित अग्रवाल, पंकज गुप्ता, पंपोश रघुवंशी, ललित कुमार, विजय शर्मा, अमित मलिक आदि ने रक्तदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *