बुलंदशहर : में शनिवार शरद पूर्णिमा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बुलंदशहर की अध्यक्षता में लक्ष्मी नारायण मंदिर शीतल गंज के प्रांगण में हरि नाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रामायण जी के महाकवि वाल्मीकि जी महाराज प्राकट्य महोत्सव प्रातः बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नगर पालिका परिषद की चेयरमैन साहिबा दीप्ति मित्तल एवंई.ओ मनोज रस्तोगी जी एवं हमारे वार्ड के सभासद चौधरी अनिल कुमार हमारे मंडल के वरिष्ठ संरक्षककार्ष्णी रामकिशोर शर्म प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा आरसी गोयल नरेश चंद साड़ी वाली संजीव भारद्वाज महेश चंद्र रावत सुदेश बंसल ओमप्रकाश दिवाकर गब्बर शर्मा गोपाल शर्मा डेरी वालेशिखरगोयल प्रतिभा अग्निहोत्री सुषमा पंडितानी रिंकी अग्निहोत्री पूनम कंसलकार्ष्णि प्रदीप कुमार गोयल संचालक हरि नाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति उपस्थित रहे कार्यक्रम में बहुत-बहुत आनंद वर्षा जय श्री कृष्णा जय श्री राधे जय श्री राम जय माता दी
