बुलंदशहर (संवाददाता) जेपी गुप्ता : आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनावी मोड में आती नजर आ रही है. यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने प्रियंका गांधी का संदेश लेकर गांव-गांव जाने का ऐलान किया है. यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने 1500 गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए 10 से 20 मार्च तक अभियान चलाया जाना है।
यूपी कांग्रेस भी 2017 और 2022 के यूपी चुनाव, 2014 और 2019 के आम चुनाव से सबक लेते हुए एक्टिव मोड में आ गई है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने दावा किया है कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने ये भी कहा है कि 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे का बड़ा रोल रहेगा।
यूपी कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक भी हुई. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 10 से 20 मार्च तक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से अभियान चलाकर गांव-गांव में प्रियंका गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा। यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने इस अभियान के तहत 1500 गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
