औरंगाबाद : बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह के निर्देश पर स्याना रोड स्थित दौलत फ्लोर मिल पर छापा मारकर एक लाख सत्तरह हजार रुपए कीमत का गैंहू आटा सीज कर दिया। आटे के बोरों पर पैकिंग डेट एक्सपायरी डेट आदि नहीं पाई गईं। टीम ने आटे का सैंपल लिया और रिकॉर्ड तलब किया। आटे की खरीद बिक्री स्टाक आदि का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं पाया गया।टीम ने स्याना तहसील अंतर्गत ग्राम पेमपुर में मंगल सिंह पुत्र होराम सिंह के नमकीन कारखाने पर छापा मारकर मनु गोल्ड नमकीन का सैंपल लिया।इसी टीम ने मऊ खेड़ा में आसिफ खान पुत्र आमीन खान की बेकरी से एक नमूना मैदा तथा एक नमूना वनस्पति तेल का लिया तथा आरिफ खान पुत्र आमीन खान के यहां से एक नमूना रस्क का लिया और 864 पैकेट विवरण दर्ज नहीं होने के चलते सीज कर दिए।विभागीय जांच दल में खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार राममिलन राना संजीत कुमार व सेनेटरी सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे।

Spread the love