बुलंदशहर : 12.11.2024/आज कल्याण सिह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बुलन्दशहर में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एव जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रभारी डा० अरुण कुमार सक्सैना रहे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बुलन्दशहर सदर विधायक श्रीमान प्रदीप चौधरी जी, जिलाधिकारी बुलन्दशहर श्रीमान चन्द्र प्रकाश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार जी रहे। इस मोके पर चिकित्सा महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को व्हाईट कोट देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रोफेसर डा० मनीषा जिंदल, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत तथा अभिवादन किया तथा छात्र-छात्राओं को व्हाइट कोट का महत्व बताया। मा0 मंत्री डा० अरूण सक्सैना जी ने बुलन्दशहर मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुए नए छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य में एक अच्छे चिकित्सक बनने के लिए प्रेरित किया तथा अपने मेडिकल कॉलेज के सुनहरे दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों को व्हाईट कोट की जिम्मेदारियों से अवगत कराया तथा डाक्टर के कोट को मानवता का प्रतीक, आम आदमी का विशवास एवं नवजीवन प्रदान किये जाने वाले भगवान के समान बताकर एक अच्छा डाक्टर बनने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही अर्जुन के लक्ष्य की कहानी का उदाहरण देकर नवीन विद्यार्थियों को “माता-पिता तथा गुरू का सम्मान करने वाला व्यक्ति सदैव उन्नति करता है, जैसा गुरू मंत्र भी प्रदान किया। अंत अपने कर कमलों द्वारा विद्यार्थियों को व्हाइट कोट पहनाया एवं मेडिकल कॉलेज बुलन्दशहर में दाखिला मिलने पर बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक श्री प्रदीप चौधरी जी द्वारा इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का अभिवादन करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्हाइट कोट का महत्व बताया तथा कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों के बलिदान से भी अवगत कराया। साथ ही विद्यार्थियों को अपने कर कमलों द्वारा व्हाइट कोट प्रदान करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामानाएं दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण आरम्भ होने से विद्यार्थियों के अध्ययन तक के सफर का वर्णन करते हुए अपने प्रशासनिक अनुभव के कुछ ज्ञान बिन्दु विद्यार्थियो को सिखाये कि किस प्रकार अपनी जिम्मेदारियों को विनम्र एवं शांन्ति से निभाया जाता है। जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कॉलेज कैम्पस को ग्रीन कैम्पस बनाने के लिए सभी संकाय सदस्यों एवं छात्रों को प्रेरित किया।जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए एक अच्छा डाक्टर बनने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार जी द्वारा नवीन विद्यार्थियों को डॉक्टर की उपयोगिता एवं महत्व समझाया। जिला बुलन्दशहर में स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलना भाग्यशाली बताया। प्रत्येक विद्यार्थी को देश का उज्जवल भविष्य के रूप में उजागर होने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।कार्यकम के दौरान एम०बी०बी०एस० के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाटक के माध्यम से बुलन्दशहर का बुलन्द इतिहास, प्राचीन काल से वर्तमान तक का बुलन्दशहर अतिथिगणों एवं सभागार में उपस्थित समस्त महानुभावों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा सभी सभी राज्यों के पाराम्परिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। अंत में कार्यकम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।इस अवसर पर डा० धीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डा० रोहित वाष्र्णेय, डीन संकाय, डा० संजय कुमार मिश्रा, डी०एम०एस०, डा० फतेह मौहम्मद, डा० शिल्पा मित्तल, डा० सौरभ शर्मा, डा० पूजा रस्तोगी, डा० एस०के सिंह डा० ज्योति मिश्रा एवं चिकित्सा महाविद्यालय बुन्दशहर के विशेष कार्याधिकारी डा० विनोद कुमार एवं समस्त संकाय सदस्य एवं चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत श्री भूपेन्द्र शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।।
कल्याण सिह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बुलन्दशहर में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया
Related Posts
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का हुआ विस्तार
बुलंदशहर : आज दिनांक 20 नवम्बर 2024 को फिरोजाबाद से भारतीय किसान यूनियन शिवपाल को छोड़कर आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण…
प्रदूषण युक्त घने कोहरे की चादर से ढका जिले का ट्रैफिक प्रभावित
बुलंदशहर : प्रदूषण युक्त घने कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लोग स्वेटर और जैकेट पहने दिखे। न्यूनतम तापमान 11…