मंडल अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया।
बुलंदशहर : में मंगलवार को विशाल दंगल जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव डूंगरा जाट में आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के जनपदों के पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेच दिखाते हुए उपस्थित कुश्ती देखने वाले दर्शकों का मन मोह लिया। शुभारंभ करने पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनूपशहर चौधरी गजेंद्र सिंह व मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव, रविन्द्र प्रधान व इरफान गुड्डू का कमेटी द्वारा माला व पटका पहनाकर स्वागत किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चौधरी गजेंद्र सिंह ने ग्रामीण आंचल में अपार प्रतिभाएं होने की बात कहते हुए उन्हें मौका मिलने तथा कुश्ती व खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खेल को रोजगार व करियर से जोड़कर खेलने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन के वास होने की बात कहते हुए खेल व खेल को समाज सेवा व देश सेवा से जोड़कर खेल को खेल की भावना से खेल कर अपने क्षेत्र, जनपद प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। भाग लेने वाले पहलवान में अब्बूजर अब्बास साखनी, भीम जलालपुर, अनुज जलालपुर, लवकुश डूंगरा जाट, अमानत हुसैन साखंनी, नवनीत जिजोड़ा, कान्हा खालोर, अवनीश चिंटू जमालपुर, शाह आलम संभल, आदेश जहांगीराबाद, मुजम्मिल संभल, ध्रुव बुलंदशहर, अनुज रसूलपुर, सत्येंद्र माधवगढ़, जय सिंह कसूमी, सुनील छतारी, सलमान अतरौली सहित दर्जनों पहलवान शामिल हुए। दंगल करने वालों में चौधरी राजकुमार प्रधान, चौधरी चंद्रवीर सिंह, पवन चौधरी, बबलू कुरैशी व अरविंद महाशय सम्मिलित रहे।