विद्यालय : की प्रधानाध्यापक श्रीमती इमराना जाहिद की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विकास क्षेत्र शिकारपुर की श्रीमती प्रतिमा राजौरा, विकास क्षेत्र बुलंदशहर की श्रीमती मुनेश व विकास क्षेत्र अनूपशहर के श्री मनीष अरोरा को विकास क्षेत्र अगौता में अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा के उन्नयन हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया व विकास क्षेत्र अगौता से विदाई दी गई। तीनों एआरपी को बेसिक शिक्षा विभाग के मिशन प्रेरणा व निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक में अत्यंत परिश्रम से कार्य करने व विकास क्षेत्र अगौता को निपुण ब्लाक बनाने में उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम का आयोजन श्री पवन शर्मा व श्रीमती आंचल शर्मा ने किया व कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश कुमार ने किया।
विकास क्षेत्र अगौता के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय जौलीगढ में तीन अन्य ब्लाक के शिक्षकों का अगौता ब्लाक में एआरपी पद पर कार्यकाल पूरा होने पर ब्लाक अगौता से उनके एआरपी विदाई समारोह का आयोजन किया गया
