आवाज़ एन० जी० ओ० व् जिला बैडमिंटन खेल समिति
बुलंदशहर : द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय “पंचम आवाज़ बैडमिंटन ट्रॉफी 2025” का आयोजन 26-27 अप्रैल 2025 को प्रीत विहार स्तिथ वीरेंद्र सिंह सिरोही बैडमिंटन हॉल में कराया जा रहा है जिसका उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती दीप्ति मित्तल द्वारा फीता काट कर किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि दीप्ति मित्तल ने महिला खिलाड़ी संग बैडमिंटन खेल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति मित्तल, विशिष्ट अतिथि कमलाकांत शर्मा सभासद व लोकेश लोधी सभासद ने अपने विचार रखे व् खिलाडियों से रूबरू हुए। दो दिवसीय आयोजन में महिला ओपन सिंगल, पुरुष अंडर 15 सिंगल, पुरुष अंडर 19 सिंगल, पुरुष ओपन सिंगल, पुरुष ओपन डबल व् पुरुष 35+ डबल खेल खेले जाएंगे जिसमें जिलेभर के 80 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया है। महिला ओपन में अलका व मानी ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। एन० जी० ओ० के उपाध्यक्ष जॉनी सिरोही ने बताया की विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी के साथ साथ नगद पुरुषकार 27 अप्रैल को समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा दिया जाएगा। उद्घाटन के अंत में सभी अतिथियों ने प्रीत विहार पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर एनजीओ के अध्यक्ष कर्णजीत मलिक, विश्वजीत मलिक, समर्थ चौधरी, सूरज चौहान, नितिन चौधरी, अग्नेश शर्मा, यश गुप्ता, अलका चौधरी, गगन, नितिन चौहान, संजीव, सचिन, पीतम पंडित,