बुलंदशहर : आज दिनांक 31 मार्च 2023 को भारतीय किसान संघ द्वारा जिला अध्यक्ष महेश चंद लोधी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला अधिकारी के माध्यम से मान्य मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमें पुन बेमौसम भारी वर्षा ओलावृष्टि होने के कारण किसानों को फसल में भारी नुकसान के साथ-साथ पशु हानि भी हुई और किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई जिसकी छत्ति पूर्ति हेतु खराब हुई फसल का पुन: आकलन व सर्वे कराकर अति शीघ्र प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाए और उनकी फसल के नुकसान की भरपाई की जाए।
इस अवसर पर जिला मंत्री पुष्पेंद्र त्यागी जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता जी जिला सह मंत्री ठाकुर शिवकुमार अगौता खंड अध्यक्ष गौरीशंकर लोधी जहांगीराबाद खंड अध्यक्ष राकेश त्यागी शिकारपुर खंड अध्यक्ष देवेंद्र त्यागी जी अरनिया खंड अध्यक्ष योगेश राघव जी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
