बुलंदशहर : आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर परिवार की ओर से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में बलिदान निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पहलगाम में हुए नृृशंस आतंकी हमले ने देश को मर्माहत कर दिया है। श्रद्धांजलि समा में छात्रों ने मौनधारण कर दिवंगत आत्माओं को नमन किया। शौक को शक्ति में परिवर्तित कर राष्ट्रहित में प्रयत्नशील रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। हमारे विद्यालय में आज एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया सभा की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आज़ाद और प्रधानाचार्या श्रीमती श्रीमति शिल्पी सिंह ने की। विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षगणों व छात्रों ने एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह क्षण हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश की एकता और विविधता की रक्षा के लिए सदैव सतर्क रहना चाहिए।
आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलन्दषहर परिवार की ओर से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
