बुलंदशहर : में आज विधानसभा अनूपशहर के ग्राम रोरा में कारगिल में हुए शहीद और सैलानी के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी महावीर सिंह व मदनलाल और कारगिल युद्ध में शहीद हुए नायक सुरेंद्र सिंह नायक,ओम प्रकाश नायक,ऋषिपाल सिंह,नायक कांची सिंह,नायक राज सिंह मलिक के परिजनों को शोल उड़ाकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज के पवित्र दिन भगवान राम ने रावण को मार कर अन्याय के विरुद्ध न्याय को स्थापित किया ,आज भी यदि कहीं भी किसी व्यक्ति या वर्ग का शोषण और उत्पीड़न हो रहा है तो समाज के लोगो को आगे बढ़ कर इसका विरोध करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज भी हम स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान कर रहे है क्योंकि आज़ाद भारत में सांस इन्ही के कारण के पा रहे है ,और कारगिल में अपने शहीद सैनिकों का सम्मान कर रहे है तो ये वही लोग है जिनके कारण सीमाओ को सुरक्षित करते हुए चैन से सो पा रहे हैं।उन्होंने कहा इस न्याय की लड़ाई लड़ते हुए मुझे छह साल के राज्यसभा सांसद के अपने कार्यकाल में 56 बात निलंबित किया गया और छ महीने जेल भी भेजा गया किंतु इस लड़ाई को लड़ने का कि जज़्बा ज्यो का त्यो है।उन्होंने आवाहन किया कि जब भगवान राम ने किसी जाति या धर्म के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि सारे समाज की बुराई को ख़त्म किया ,और आज जब हम भारतमाता की जय बोलते है तो भारत की सीमा में रहने वाले हर भारतीय की समायोजित करते है ,इसलिए सनातन के मूल मंत्र ,प्राणियों में सद्भावना हो को आत्मसात् करना चाहिए।कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने भी विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम के संयोजक श्री सुमित राघव और डिप्टी एसपी रिटायर्ड डी पी सिंह ने उदयपुर से लाई गई तोप को स्थापित किया जिसका पूजन माननीय राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने किया ।कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा ,ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र लोधी ,राजेंद्र सोलंकी पूर्व विधायक,सूर्यप्रताप सिंह,दर्शन शर्मा,महाराज सिंह चौहान,अनिल पवार,पृथ्वीराज सिंह,किसान नेता ठा भानुप्रताप ,श्योराज सिंह किसान यूनियन,मो.इदरिश,अर्जुन राघव,संजय मित्तल,तेजपाल सिंह एड,मो अली,विकास कंसल,मो अनीश सभासद,मनोज कुमार,जितेंद्र कुमार,कोशल शर्मा,सोरभ शर्मा,विपुल पाठक,रामबाबू वर्मा मो किरमानी आदि लोग के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।भूड चौराहे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह सांसद संजय सिंह का स्वागत किया गया लोगो ने किया व
कारगिल में हुए शहीद और सैलानी के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
Related Posts
अवैध कब्जे को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सिटी मजिस्ट्रेट से मिले
बुलंदशहर : आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को कार्यवाहक अध्यक्ष राजाशील कुमार के नेत्र में सैकड़ो अधिवक्ता दोपहर 1:00 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बराबर में एकत्रित हुये और निष्कासित अध्यक्ष धर्मपाल…
राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी को मजबूती से जिताये
मीरापुर : आज कि 11 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के अरुण चौधरी प्रदेश महासचिव ,चौधरी गजेंद्र सिंह तेवतिया प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका चौधरी जी, व विनोद…