लक्ष्मण शक्ति की लीला देखकर नहीं रोक पाये भावुक दर्शक अपने आंसू
औरंगाबाद : बुलंदशहर प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज पर चल रही रामलीला में बुधवार को लक्ष्मण शक्ति की लीला का सजीव चित्रण किया गया। राम जी के मार्मिक विलाप को सुनकर भावनाओं से ओत-प्रोत दर्शक अपने आंसुओं पर काबू नहीं पा सके।रामलीला का शुभारंभ व्यापारी शिवकुमार गुप्ता, रोहित अग्रवाल, आदि ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर किया। आयोजकों ने अतिथियों को पटका पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।तत्पश्चात स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों ने मेघनाद -लक्ष्मण की सेनाओं के बीच युद्ध की लीला का मनोहारी ढंग से प्रदर्शन किया। मेघनाद के प्राण घाती शक्ति बाण से लक्ष्मण जी के घायल होकर मूर्छित होकर धराशाई होने पर जहां एक ओर युद्व विराम हो गया वहीं मूर्छित भाई को देखते ही रामजी मार्मिक विलाप करने लगे। भगवान श्री राम का विलाप सुनकर दर्शक समूह भावुक हो गया और उनकी आंखों से अश्रु निकलने लगे। वैद्य सुषेण द्वारा संजीवनी बूटी मंगाने, हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी लाने प्रस्थान और मार्ग में कालनेमी राक्षस द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर उसका वध करने की लीला के उपरांत लीला को विराम दिया गया।राम के रूप में अनुज सिंघल लक्ष्मण विशाल कंसल, मेघनाद के रूप में ललित शर्मा रावण के रूप में पवन सैनी हनुमान के रूप में नितिन सिंघल ने खासा प्रभावित कर दिखाया।