कांग्रेस ने शहादत दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष का लिया संकल्प

बुलंदशहर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मलका पार्क स्थित गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेसियों में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। देश में बढ़ती नफरत, विभाजन और सांप्रदायिक ताकतों का वर्चस्व के दौर में गांधी जी के विचार और भी प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नफरत के खिलाफ प्रेम, अन्याय के खिलाफ सत्य और भय के खिलाफ साहस के साथ संघर्ष करती रहेगी।पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी और शिवकुमार शर्मा ने गांधी जी के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द, लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, शिवकुमार शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, नरेंद्र चौधरी, देशदीपक भारद्वाज, नईम मंसूरी, शकील अहमद, सचिन वशिष्ठ, भजनलाल विमल, कुंवर आदिल, आशु कुरैशी, नरेश शर्मा, अनुराग शर्मा, जेपी शर्मा, योगेश शर्मा, संजीव शर्मा, इस्लामुद्दीन सैफी, राजेंद्र कुमार, साहिल शाह, स्वास्तिक कुमार, इशांक उर्फ इशू शर्मा, मोहनलाल सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।—- —-

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *