बुलन्दशहर : 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान–2026 (30 जनवरी से 13 फरवरी) का विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुष्ठ रोग उन्मूलन की शपथ दिलाई। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि कुष्ठ रोग को लेकर किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ रोग की समय पर पहचान और उपचार संभव है तथा उचित इलाज से इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। जागरूकता के माध्यम से ही समाज से इस रोग के प्रति भ्रांतियां दूर की जा सकती हैं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) भरत राम यादव सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में शहीदों को नमन, स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान–2026 का शुभारंभ।
