दौड़ प्रतियोगिता में सुमित अब्बल- एक दर्जन से अधिक गांव के युवाओं ने लिया हिस्सा

छतारी : सोमवार को छतारी के बदरखा सीरवास में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया है। आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ पहासू रोड़ पर स्थित दौड़ ट्रैक पर अनिल चौधरी ने युवाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ प्रतियोगिता में सालाबाद, रुंसी, बिकूपुर रामनगर, बदरखा सीरवास, कुंवरपुर, अजीजाबाद, नागल हरिसिंह, बरौला, पीतमपुर, भैयापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सुमित चौधरी नगला हरिसिंह, द्वितीय महिपाल रुसी, तृतीय गौरव चौहान कुंवरपुर, चतुर्थ मनोज उर्फ गोविंदा सहित मनु ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। आयोजक द्वारा प्रथम से दसवें स्थान तक के युवाओं को पुरुस्कार के साथ साथ मेडल भी दिया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन अनिल चौधरी ने कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल को जरूरी है इसलिए युवा को खेलकूद की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर ऐसा लेना चाहिए। इस मौके पर देवेंद्र फौजी, पारस कुमार, राजा चौधरी, लोकेश कुमार, शेरु राघव, प्रवीण चौहान, भानु, रोहित, रूबी चौधरी, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *