बुलन्दशहर : बुलंदशहर–खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा० अंकुर लाठर के निर्देशन में खुर्जा विकास क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।प्राधिकरण की कार्रवाई के दौरान सिकन्द्राबाद रोड, खुर्जा पर श्री मनीष बंसल व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघा, योगेश लोधी व अन्य द्वारा लगभग 30 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को गिराया गया। वहीं रामलीला ग्राउंड के पीछे, खुर्जा में आशू द्वारा लगभग 06 बीघा तथा योगेन्द्र, मंजू व मोहित द्वारा लगभग 04 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त सिकन्द्राबाद रोड, खुर्जा पर दानिश कुरैशी द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर भी बुलडोजर चलाया गया।यह कार्रवाई बुलंदशहर–खुर्जा विकास प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी में नामित मजिस्ट्रेट तथा पीएसी/पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा० अंकुर लाठर ने स्पष्ट किया कि विकास क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अनधिकृत कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण या विकास कार्य न करें तथा किसी भी अवैध कॉलोनी में भूखंड क्रय-विक्रय से बचें।उन्होंने बताया कि स्वीकृत कॉलोनियों की सूची प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.bkdaup.com पर उपलब्ध है। सूची में अंकित कॉलोनियों के अतिरिक्त सभी कॉलोनियां अनाधिकृत हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राधिकरण की हेल्पलाइन संख्या 8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
60 बीघा से अधिक भूमि पर चला बुलडोजर
