पोस्टर टेस्ट में शिल्पी सिंह प्रथम रहींअनामिका,शाज़िया रहीं द्वितीय
डिबाई : भारतीय पुनर्वास परिषद के सौजन्य से सामान्य शिक्षिकों का 5 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण उपरांत लिए गए टेस्ट में शिल्पी सिंह प्रथम, अनामिका उपाध्याय और शाज़िया अनवर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कविता लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य प्रशिक्षक स्पेशल ऐजूकेटर राज किशोर शर्मा व मुख्य अतिथि नवीन कुमार शर्मा ने विजेता प्रशिक्षुओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।।इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षकों में अनामिका शर्मा, प्रदीप कुमार और अरविंद चौहम उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा को बेहतर जीवन के लिए सेतु बनाने के उद्देश से समावेशी कक्षा में दिव्यांगता साहिय विविधताएं, समतापूर्ण और समावेशी कक्षा को समझना, दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार दिव्यांगता की श्रेणियों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर समावेशी शिक्षा में अधिकार, उत्तरदायित्वों , शैक्षिक प्रावधानों, पाठ्यक्रम का अनुकूलन और संशोधन, विभेदित निर्देशन और अधिगम के सार्वभौमिक अभिकल्प, ICT के प्रयोग, UDL, गणित विज्ञान और पर्यावरणीय प्रभावों व कारकों को विस्तार समझाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता ने प्रशिक्षण की उपयोगिया को देखते हुए सभी अध्यापकों से इसे अपने अपने विद्यालयों में गम्भीरत से लागू करने का आव्हान किया। अंत में मास्टर ट्रेनर राज किशोर शर्मा ने सभी का आभार जताया।
