बुलंदशहर : में गौतमबुद्ध नगर स्थित द ग्लोबल स्कूल में दिनांक 24 जनवरी 2026 को वार्षिक खेल, अकादमिक, मेहंदी, रंगोली एवं विज्ञान प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत शारदे वंदना एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम का संचालन कशिश (कक्षा 11) एवं नंदिनी (कक्षा 9) ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना सिंह, अनिरुद्ध सिंह,प्राचार्या सुचित्रा शर्मा एवं कोऑर्डिनेटर ललित भाटी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।मेहंदी, विज्ञान, रंगोली एवं अन्य प्रतियोगिताओं में शशि, वाणी, भूमि, कलश, आरव, निशांत, दक्ष, साक्षी, सोनाली सहित अनेक विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। पाणिनी हाउस सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाला हाउस रहा, जिसके मेंटर्स विपुल पाठक, सोनाली एवं रीता बैंसला हैं।इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर ललित भाटी ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बताया तथा कोऑर्डिनेटर संगीता अहलावत ने अपनी स्वरचित कविता “पथ में ठहर नहीं जाना” का प्रभावशाली पाठ कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना पुरस्कार से अधिक महत्वपूर्ण है। प्राचार्या सुचित्रा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपुल पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
द ग्लोबल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
