बुलंदशहर : में आज दिनांक 23.12.2025 को स्व० चौ० चरण सिंह जी (भू०पू० प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन राजकीय कृषि विद्यालय परिसर में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डा० अतुल तेवतीया द्वारा स्व० चौ० चरण सिंह (भू०पू० प्रधानमंत्री) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें जनपद में उन्नत खेती करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार व भारत सरकार ने किसानों की उन्नति के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलायी जा रही है आप भी योजनओ का लाभ लेकर पुरस्कृत हो।मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा किसानो को सम्मानित करते हुए कृषि, गन्ना एवं उद्यान विभाग की योजनाओ के वारे बताया गया उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार व भारत सरकार ने किसानों की उन्नति के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ जैसे-पी०एम० किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, अनुदान पर कृषकों को कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने जैसी योजनाएँ चला रखी है जिनका आप लाभ प्राप्त कर राज्य स्तर तक पुरस्कार प्राप्त करे तत्पश्चात उप कृषि निदेशक श्री बबलू कुमार द्वारा विभाग से चलायी जा रही लाभपरक योजनाओं के वारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा कृषकों से अनुरोध किया गया कि वो अधिक से अधिक मात्रा में योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। अमर सिंह महाविद्यालय के लखावटी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ० राजपाल सिंह ने स्व० श्री चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किसानों के लिए किये गये विभिन्न कार्यों के साथ-साथ रबी फसलों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। डॉ० सिराजुद्दीन ने प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को विस्तार से बताया, डा० अचर्ना वर्मा द्वारा मृदा पोषण के विषय में जानकारी प्रदान की गई इसी प्रकार गन्ना विभाग से जिला गन्ना अधिकारी ने गन्नें की नई-नई प्रजाति तथा कीट व रोग प्रबन्धन के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बुलन्दशहर ने किसानों के लिए पशुपालन विभाग से चलने वाली विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा, श्रीमती दीप्ती मित्तल, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं एन.एफ.एस.एम. सलाहकार बृजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार एवं प्रीत कुमार आदि उपस्थित रहे।डा० रेशु सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा कृषकों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
चौ० चरण सिंह (भू०पू० प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन राजकीय कृषि विद्यालय परिसर में किया गया
