एसआईआर में अनियमितता को लेकर एडीएम से मिले कांग्रेसी, उठाई समस्याएं

बुलंदशहर : जिले में एसआईआर में आ रही समस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल एडीएम अभिषेक कुमार से मिला और लोगों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया । कांग्रेस ने बीएलओ पर 2003 की मतदाता सूची अपूर्ण होने और पूरे जिले में नए मतदाता के लिए फॉर्म 6 और फॉर्म 7 नहीं देने का मुद्दा भी उठाया । ज्ञापन देकर एसआईआर की तिथि आगे बढ़ाने और 2003 की मतदाता सूची के भ्रम को दूर करने की मांग की। कांग्रेस ने पूरे जिले में बीएलओ द्वारा एसआईआर फॉर्म रिसीविंग की रसीद नहीं देने की भी शिकायत की है । निर्वाचन की पारदर्शिता, मतदाताओं के अधिकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन ने लोगों का भ्रम दूर करने को मांग की है । एडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि जो भी नागरिक एसआईआर का फॉर्म भरेगा उसका नाम नहीं कट होगा। उन्होंने सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि एडीएम से मिलकर एसआईआर में आ रही समस्याओं को उठाया है और डिबाई, बीबी नगर, स्याना और शहरी क्षेत्र में बीएलओ द्वारा लोगों के साथ व्यवहार ठीक न करने की शिकायतें को रखा है। कई जगह बीएलओ के पास 2003 की मतदाता सूची अपूर्ण है । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार को एसआईआर की अन्तिम तिथि आगे बढ़ानी चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी प्रक्रिया पर नजर रख रही है, जिसको भी समस्या हो हमारे हेल्प लाइन नंबर 7060301218 पर संपर्क कर सकता है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और मताधिकार सुरक्षित रखने की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, मनोज तलवार, आदर्शदेव शर्मा, साजिद गाजी, किशन चौधरी, कुंवर आदिल, अनुराग शर्मा, आशु कुरैशी, अनिल कुमार शर्मा, सुरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *