बुलंदशहर : 27 नवंबर 2025: आईसीएआई की बुलंदशहर शाखा और करियर काउंसलिंग समिति द्वारा आयोजित सुपर मेगा करियर काउंसलिंग सत्र आज बुलंदशहर जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया। इस सत्र में 5000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चेयरमैन पियुष गर्ग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सीए पाठ्यक्रम एक प्रतिष्ठित और सम्मानित पेशा है, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता है।इस सत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट ज्योति पोड्डार, तुषार शर्मा, उदित गोयल और शिखर ब्रह्मभट्ट ने करियर काउंसलर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने छात्रों को सीए पाठ्यक्रम, इसके अवसरों और देश निर्माण में योगदान करने के लिए इस पेशे को अपनाने के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में छात्रों को सीए पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। छात्रों, शिक्षकों और सहयोगियों का धन्यवाद जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।आईसीएआई बुलंदशहर शाखा ने छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
सुपर मेगा करियर काउंसलिंग – एक बड़ा सफलता
